कौन सी पार्टी का उम्मीदवार बनेगा जींद की जीत का हकदार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कौन सी पार्टी का उम्मीदवार बनेगा जींद की जीत का हकदार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा का जिला जींद आज पूरी दुनिया के अंदर मशहूर हो गया है। पूरे देश और विदेश की निगाहें 31 तारीख को आ रहे हैं जींद के उपचुनाव की ओर लगी है। देश और प्रदेश का हर व्यक्ति कल के नतीजों के परिणाम की ओर टकटकी लगाए हुए बैठा है। हर पार्टी का नेता अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए और जीतने के दावे पेश कर रहा है। सत्ताधारी दल के लोगो का अनुमान है कि हमारी भाजपा पार्टी का उम्मीदवार हजारों मतों के अंतर से जीतेगा। हरियाणा के अस्तित्व में नई पार्टी जेजेपी आई है उसके उम्मीदवार और उसके कार्यकर्ता अपनी जीत को लेकर अभी से ही ढोल पीटने लग गए हैं। इसी तरह कांग्रेस का दिग्गज उम्मीदवार और राष्ट्रीय स्तर के नेता रणदीप सुरजेवाला के समर्थक भी अपने उम्मीदवार को जीता हुआ मानते हैं। इसी तरह इनेलो के उम्मीदवार और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार भी जीतने वाले उम्मीदवार की नाव में छेद कर सकते हैं। अर्थात अभी यह कहना संभव नहीं की कौन सी पार्टी का उम्मीदवार जीतेगा परंतु यह सत्य है किसी सीधा मुकाबला जेजेपी कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जीत हार का अंतर बहुत ही कम मतों से होगा। बहरहाल कल 31 तारीख को जींद की जीत के हकदार का पता लग जाएगा और इस से साफ हो जाएगा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिलने के आसार होंगे।