*हरियाणा एमएलए होस्टल के कर्मचारियों ने नए स्पीकर कल्याण की कार्यप्रणाली की करी प्रशंसा/ कहा एमएलए होस्टल में है खुशनमा माहौल*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा एमएलए होस्टल के कर्मचारियों ने नए स्पीकर कल्याण की कार्यप्रणाली की करी प्रशंसा/ कहा एमएलए होस्टल में है खुशनमा माहौल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार में नए स्पीकर बनने के बाद जब राष्ट्रीय खोज की टीम ने हरियाणा एमएलए होस्टल के कर्मचारियों से कार्यप्रणाली को लेकर सवाल जवाब किये तो एमएलए होस्टल के कर्मचारियों में नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण की कार्यप्रणाली की बहुत प्रशंसा करते हुए कहा जब से वह स्पीकर बने है तब से वह कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करते आ रहे हैं। जब कर्मचारियों से एमएलए होस्टल की व्यवस्था बारे पूछा तो उन्होंने बताया की अब होस्टल के कर्मचारियों में बहुत ही खुशनमा माहौल है और किसी तरह की किसी को भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि अब मौके का कर्मचारी अथवा अधिकारी अपनी स्वतंत्रमति से किसी भी एमएलए को रूम अलाट कर सकता है।