हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला के निधन पर महामहिम राज्यपाल आचार्य सत्यवर्त, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अब्दुल मजीद, पूर्व मंत्री मूल चंद शर्मा, सुभाष बत्रा, सरदार गुरनाम सिंह चढूनी, विधायक उमेद पतुवास जी, के सी त्यागी, डेरा बाबा खारिया और जयप्रकाश जेपी, एक्टर संजय दत्त, किरण चौधरी सहित अनेको नेताओ ने तेजखेड़ा फ़ार्म पहुँच कर दी श्रद्धांजलि*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला के निधन पर महामहिम राज्यपाल आचार्य सत्यवर्त, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अब्दुल मजीद, पूर्व मंत्री मूल चंद शर्मा, सुभाष बत्रा, सरदार गुरनाम सिंह चढूनी, विधायक उमेद पतुवास जी, के सी त्यागी, डेरा बाबा खारिया और जयप्रकाश जेपी, एक्टर संजय दत्त, किरण चौधरी सहित अनेको नेताओ ने तेजखेड़ा फ़ार्म पहुँच कर दी श्रद्धांजलि*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला के निधन पर शोक जताने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और BJP नेता बॉक्सर विजेंदर सिंह बुधवार को सिरसा स्थित तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने तेजाखेड़ा फार्महाउस पहुंचकर शोक जताया और अभय चौटाला को ढांढस बंधाया। इनके अलावा BJP की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और उनकी कैबिनेट मंत्री बेटी श्रुति चौधरी भी यहां पहुंचीं। उन्होंने ओपी चौटाला के हरियाणा की राजनीति में दिए योगदान को याद किया।
इनके अलावा आज बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस पहुंचेंगे। बुधवार सुबह राधा स्वामी दिनोद आश्रम के संत मास्टर कंवर सिंह और भादरा के विधायक संजीव बेनीवाल ने भी चौटाला परिवार से मुलाकात की। बता दें कि ओपी चौटाला का 89 साल की उम्र में 20 दिसंबर को गुरुग्राम में निधन हो गया था। जिसके बाद सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा के गांव तेजाखेड़ा में उनके फार्म हाउस पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।