चरखी दादरी DC के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोलते हुए कहा डीसी मुहूर्त निकलवाकर आते हैं बाहर!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चरखी दादरी DC के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोलते हुए कहा डीसी मुहूर्त निकलवाकर आते हैं बाहर!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दादरी ;- चरखी दादरी में वकील संजीव गुड्डू तक्षक और उनकी टीम ने चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीसी के तबादले की मांग को लेकर बुधवार को जहां सीएम के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपा था, वहीं गुरुवार को बैठक करके आगामी रणनीति तैयार भी की है।

