दुष्यंत चौटाला की JJP पार्टी को 15 दिनों में खाली करना होगा MLA फ्लैट में बना प्रदेश कार्यालय!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दुष्यंत चौटाला की JJP पार्टी को 15 दिनों में खाली करना होगा MLA फ्लैट में बना प्रदेश कार्यालय!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय जल्द खाली हो सकता है। क्योंकि जेजेपी पार्टी का एक भी उम्मीदवार MLA नही बन पाया। इसलिए यह शीघ्र खाली हो सकता हैं। यह कार्यालय पिछले 5 वर्षों से चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित MLA फ्लैट में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जेजेपी ने आफिस खाली करने के लिए तीन महीने का समय मांगा था, लेकिन विभाग ने तीन महीने की बजाय सिर्फ 15 दिन की मोहलत प्रदान की है।