अभी तक खत्म नही हुई हरियाणा में कांग्रेस की हार पर रार / प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया बोले-14-15 सीटों पर गलत हुआ टिकट वितरण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अभी तक खत्म नही हुई हरियाणा में कांग्रेस की हार पर रार / प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया बोले-14-15 सीटों पर गलत हुआ टिकट वितरण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने माना कि 14 से 15 विधानसभा सीटों पर टिकटों का वितरण ठीक ढंग से नहीं किया गया।
हार के बाद उन पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- यदि सब मेरा दोष मान रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी लेने में मुझे कोई गुरेज नहीं है। ईवीएम में धांधली की सूचना साझा नहीं करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा- उनके पास जो सूचनाएं आई थी, उन्हें जिम्मेदार लोगों के पास भेज दिया गया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को भी भेजा गया था। उन्होंने कहा- वह इस पर ज्यादा नहीं बोलना चाहते। विधानसभा में हुई हार पर चर्चा के लिए शनिवार को पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी के सभी सदस्य व हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले कुछ कांग्रेस उम्मीदवार भी पहुंचे। बैठक में पहली बार दीपक बाबरिया भी पहुंचे हुए थे। टिकट वितरण के दौरान वह बीमार हो गए थे। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने आरोप लगाया था कि चुनाव नतीजों से पहले पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया पर ईवीएम में धांधली संबंधी मैसेज आया था, मगर उन्होंने यह मैसेज समय पर साझा नहीं किया। नतीजों के बाद उन्हें यह मैसेज मिला था। यदि समय पर संदेश मिलता तो नतीजों से पहले इसका भंडाफोड़ कर देते।
उदयभान के आरोपों का जवाब देते हुए दीपक बाबरिया ने कहा- उनके पास कई सीटों पर धांधली का मैसेज आया था। उन्हें जैसे यह मैसेज मिला तो तुरंत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पास फारवर्ड कर दिया। इसके अलावा कई जिम्मेदार लोगों को भी मैसेज फारवर्ड किया था, मगर उनके नामों के बारे में बताना नहीं चाहता। जब पार्टी अध्यक्ष को इसकी जानकारी मिल गई तो उन्होंने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अब भी वह स्वस्थ नहीं हैं। बहुत जरूरी बैठकों में भागीदारी करूंगा। सब लोग कह रहे हैं कि मेरा दोष है, इसलिए मैं कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। दीपक बाबरिया ने कहा- अस्वस्थता के चलते पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया था। जब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं होता, तब तक वह अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। ईवीएम में धांधली को लेकर कांग्रेस के 16 उम्मीदवार अब तक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। शनिवार को नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों व उम्मीदवारों ने पार्टी की कमेटी के कई नए तथ्य दिए हैं। उसके आधार पर अब कुछ उम्मीदवार हाईकोर्ट में सिविल सूट दायर करेंगे। पूर्व मंत्री व कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह दलाल ने कहा- जिस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक यह सरकार 2025 तक ही चल पाएगी। बैठक में कई और मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। बैठक में दीपक बाबरिया के साथ सहप्रभारी जितेंद्र बघेल भी मौजूद रहे।