करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छह मई से होंगी प्रोफेशनल सम सेमेस्टर परीक्षाएं!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छह मई से होंगी प्रोफेशनल सम सेमेस्टर परीक्षाएं!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरठ ;- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीबीए, बीसीए सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स की सम सेमेस्टर परीक्षाएं छह मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने रविवार को उक्त विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में प्रस्तावित इन परीक्षाओं में अधिकांश विषयों के पेपर मई में ही खत्म हो जाएंगे, जबकि चुनिंदा विषयों के पेपर दो जून तक चलेंगे। विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र जारी करेगा। प्रोफेशनल सम सेमेस्टर परीक्षाओं में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
*इन विषयों के होंगे पेपर:* बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीवॉक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बी.लिब, बीपीईएस, एमए-जेएमसी, एमआईबी, एमएससी बॉयो टेक्नोलॉजी, एमएससी बॉयो केमेस्ट्री, एमएससी माइक्रो बॉयोलॉजी, एमएससी बॉयो इंफोर्मेटिक्स, एमसीएस-एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी ह्यूमन डवलपमेंट, एमलिब, एमपीईएस, एमएड, एमपीएड, पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम, बीवॉक एयरलाइन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, बीवॉक मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ डिजाइन।
16 को एमए समाजशास्त्र का स्थगित पेपर 23 को
16 अप्रैल को स्थगित एमए समाजशात्र प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 23 अप्रैल को होंगी। एमए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र का पेपर प्रथम और द्वितीय वर्ष का पेपर दूसरी पाली में होगा। 16-17 अप्रैल को स्थगित अन्य विषयों की तिथि अलग से जारी की जाएंगी। हालांकि सीसीएसयू द्वारा शनिवार को तय तिथियां वेबसाइट पर जारी नहीं की गईं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार वह इस मामले की आज जांच करेंगे कि क्यों यह सूचना सार्वजनिक नहीं की।
*विश्वविद्यालय ने जारी किए रिजल्ट*
सीसीएसयू ने बीए अर्थशास्त्र, भूगोल ऑनर्स तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीएससी भूगोल ऑनर्स तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमए-एमएससी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर एक्स एवं बैक, बीए ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर एक्स एवं बैक का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!