*हरियाणा सरकार के CMO में एडजस्ट होने के लिए अधिकारियों औऱ नेताओं ने शुरू की लॉबिंग!/ बदले जा सकते हैं कई जिलों के डीसी और एसपी!*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा सरकार के CMO में एडजस्ट होने के लिए अधिकारियों औऱ नेताओं ने शुरू की लॉबिंग!/ बदले जा सकते हैं कई जिलों के डीसी और एसपी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- निजी सूत्रों के अनुसार हरियाणा की नायब सैनी सरकार में अर्थात CMO में प्रधान सचिव, राजनीतिक सलाहकार, मीडिया सलाहकार और ओएसडी जैसे पदों के लिए अधिकारियों और नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है। कई अफसर एवं नेता पद पाने के लिए अपने-अपने लेवल पर जुगत भिड़ाने में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि यह बदलाव केवल ऊपरी लेवल पर ही नहीं, बल्कि प्रदेश में डिप्टी कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस तथा एसडीएम स्तर के अधिकारियों तक भी देखे जा सकते हैं। जिनके बड़े पैमाने पर तबादले किए जा सकते हैं।