पूर्व सांसद जनरल वत्स ने कहा विश्व की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है भारतीय सेना / सैनिक के तौर पर अपने आप को देखना / मुझे कराता है बेहद गौरव की अनुभूति*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सांसद जनरल वत्स ने कहा विश्व की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है भारतीय सेना / सैनिक के तौर पर अपने आप को देखना / मुझे कराता है बेहद गौरव की अनुभूति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा व आर्मी मेडिकल कोर के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए 4 चिकित्सक के तौर पर भारतीय सेना में भविष्य विषय पर व्याख्यान व चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का आयोजन टेकचंद सभागार में किया गया, जिसमें 300 के लगभग एमबीबीएस, नर्सिंग व पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सत्र की अध्यक्षता पूर्व सांसद लैपटिनेंट जनरल डीपी वत्स ने आर्मी मेडिकल कौर में बिताए अपने दिनों को याद किया व अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थियों व उपस्थत अतिथियों के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय सेना विश्व की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है और एक सैनिक के तौर पर अपने आप को देखना बेहद गौरव की अनुभूति कराता है। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय सेना चुनने के लिए प्रेरित भी किया।

