Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने मारी बाजी, सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, क्राउन पहनते हुईं इमोशनल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने मारी बाजी, सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, क्राउन पहनते हुईं इमोशनल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Mexico Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 की घोषणा हो चुकी है और इस साल की मिस यूनिवर्स की विनर मिस डेनमार्क को चुना गया है. पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ रहीं. इस साल की मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया.मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में इंडिया की रिया सिंघा भी शामिल हुई, जिन्होंने टॉप 30 में तो अपनी जगह पक्की कर ली, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. बता दें कि इस वर्ष 125 देशों की प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था. पिछले साल की निकारागुआ की मिस यूनिवर्स की विनर रहीं शेन्निस पालासियोस ने इस साल की मिस यूनिवर्स विजेता को विनर का ताज पहनाया।बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद स्पेशल है जिसका नाम ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ दिया गया है. इसका अर्थ है अनंत का प्रकाश ये मिस यूनिवर्स क्राउन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है और इसमें हीरों के साथ 23 गोल्डन पर्ल भी सजाया गया है. यह भी बता दें कि इस सुनहरे मोती दक्षिण सागर से लाया गया है और इसे 2 वर्ष में फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक से बनाकर तैयार किया है।