हरियाणा विधानसभा चुनाव के ‘महाभारत’ में बगावती बिगुल, BJP-JJP के कौन हैं बागी?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा विधानसभा चुनाव के ‘महाभारत’ में बगावती बिगुल, BJP-JJP के कौन हैं बागी?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सूबे में टिकट के बंटवारे का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ऐसे में विरोध के सुर भी पार्टियों में उठने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी में बागियों ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता राव नरबीर ने साफ ऐलान कर दिया है कि वो चुनाव लड़ेंगे, चाहे भाजपा टिकट दे या कांग्रेस. भाजपा नेता राव नरबीर ने कहा कि वह बादशाहपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. भाजपा टिकट नहीं देगी तो कांग्रेस से चुनाव लड़ूंगा लेकि निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में कुछ लोग मेरे साथ तो कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं. 2014 से 2019 तक बहुत काम करवाए. लेकिन पार्टी ने 2019 में टिकट नहीं दिया। बता दें कि राव नरबीर के खिलाफ सुधा यादव ने चुनाव समिति की बैठक में मुद्दा उठाया था. राव नरबीर को टिकट ना देने की अपील सुधा यादव ने बैठक में की थी. राव इंद्रजीत और सुधा यादव राव नरबीक को टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं. इस बीच राव नरबीर ने ऐलान कर दिया कि वह भाजपा नहीं तो कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे.
जननायक जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली आज भाजपा में शामिल होंगे. दिल्ली में देवेंद्र बबली भाजपा का दाम थमेंगे. देवेन्द्र सिंह बबली ने जेजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस से टोहना विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा में जाने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव में सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा का देवेंद्र सिंह बबली ने समर्थन किया था।वहीं कैथल से भाजपा विधायक लीलाराम गुर्जर की अभय चौटाला से हुई मुलाकात ने एक और चर्चा को हवा दी है. इस पर शुरू हुए अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि वह चाय पीने आए थे और मैंने उन्हें चाय पिलाई थी लेकिन आज मैं जो कुछ भी हूं वह इंडियन नेशनल लोकदल और ओमप्रकाश चौटाला की वजह से हूं. हालांकि इस बीच लीलाराम गुर्जर ने भी एक बार फिर टिकट मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी किसी और को भी उम्मीदवार बनाती है तो भी मैं पूरी मेहनत करके उनको जीताने का काम करूंगा।