हरियाणा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी के फर्जी वीडियो डालने की पुलिस में शिकायत कर की कार्रवाई की मांग!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी के फर्जी वीडियो डालने की पुलिस में शिकायत कर की कार्रवाई की मांग!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहाबाद/हिसार ;- हरियाणा के फतेहाबाद शहर में चल रहे एक व्हाट्सएप ग्रुप में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी की फर्जी वीडियो डालने की शिकायत शहर थाना पुलिस को मिली है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग में प्रदेश संयोजक एडवोकेट विनय शर्मा ने यह शिकायत की है। इसमें विनय ने पुलिस को बताया कि शहर के सुभाष चंद्र नामक व्यक्ति ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नाम पर फर्जी वीडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप में डाली। इस वीडियो में हिंदू समाज के प्रति राहुल गांधी की फर्जी टिप्पणी दिखाई गई है।
उन्होंने सुभाष से आग्रह किया कि वह फर्जी वीडियो डालकर गलत संदेश न दें लेकिन आरोपी ने बुधवार को फर्जी पोस्ट और वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में दोबारा डाल दी। विनय ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है। उनकी छवि को खराब कर शांतिभंग करने के लिए यह फर्जी वीडियो डालने का आरोप है।