Friday, October 10, 2025
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापानीपतहरियाणा

फोटोस्टेट की दुकान से मिला एमडीयू हिंदी का पेपर/ परीक्षा प्रणाली पर फिर उठे सवाल/ पुलिस ने 6 युवको को पकड़ा!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फोटोस्टेट की दुकान से मिला एमडीयू हिंदी का पेपर/ परीक्षा प्रणाली पर फिर उठे सवाल/ पुलिस ने 6 युवको को पकड़ा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत ;- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक की परीक्षा में हिंदी विषय की परीक्षा सोमवार सुबह आयोजित की गई। परीक्षा शुरू होने के बाद शहर की फोटो स्टेट दुकान पर हिंदी का प्रश्न पत्र मिला है। जहां उसे फोटोकॉपी कर दिया जा रहा था जिससे एग्जाम में नकल होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से दो मशीनें जब्त की हैं। इसके अलावा पुलिस ने 6 युवकों को भी पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। सोमवार को स्नातक का हिंदी विषय का पेपर था। सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा शुरू हुई थी। उसके कुछ देर बाद ही प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी मिलनी शुरू हो गई। शहर के सरदारों वाली गली स्थित एक दुकान पर प्रश्न पत्र मिलने की सूचना के बाद एसीपी राहुल देव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
*शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल*
प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के चलते प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। सिटी थाना पुलिस ने दो मशीनें जब्त कर थाने में रखवाई हैं। इसके साथ वहां से पकड़े गए छह युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!