चंडीगढ़हरियाणा

सीएम खट्टर व पुर्व सीएम हुड्डा के मैदान में उतरने से रोचक बने मेयर और निगम चुनाव*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम खट्टर व पुर्व सीएम हुड्डा के मैदान में उतरने से रोचक बने मेयर और निगम चुनाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हरियाणा में रविवार को होने जा रहे नगर निगम चुनाव को सत्ता का सेमिफाइनल माना जा रहा है। इसके बाद प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव ही होंगे। जिसके चलते इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पर्दे के पीछे व सामने आकर पूरी तबज्जो दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव को लोकल चुनाव कहते हुए बेहद सामान्य दिखाने का प्रयास किया लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला ने इस चुनाव में पूरी सक्रियता दिखाई। चुनाव प्रचार समाप्त होते-होते दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को भी हरियाणा में उतारकर सरकार ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि उनके लिए इस बार के निगम चुनाव कितने गंभीर हैं। निगम चुनाव को लेकर आठ दिन तक चले चुनाव प्रचार पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो यह साफ है कि चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों को छोडक़र किसी भी राजनीतिक दल अथवा उनके समर्थित प्रत्याशियों ने एक बार भी जनता से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!