CM के हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ वाले बयान से भाजपा जजपा गठबंधन की तकरार अभी नही हुई कम,गठबंधन सरकार कभी भी हो सकती है बंधन मुक्त?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CM के हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ वाले बयान से भाजपा जजपा गठबंधन की तकरार अभी नही हुई कम,गठबंधन सरकार कभी भी हो सकती है बंधन मुक्त?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ वाले बयान से भाजपा-जजपा गठबंधन की तकरार अभी कम नही हुई है। बल्कि यह एक ऐसी चिंगारी है जो कभी भी विस्फोटक हो सकती है औऱ गठबंधन सरकार कभी भी बंधन मुक्त हो सकती है! डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल में एक कार्यक्रम में कहा-मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी सरकार है। हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सीएम को नसीहत देते हुए नजर आए है। निशान सिंह ने कहा हम सहयोगी हैं तो हिस्सेदार भी हैं। मुख्यमंत्री के शब्दों पर हमें एतराज है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इन बातों पर चर्चा करेंगे। क्योंकि कुछ दिन पहले एक मीडिया इंटरव्यू में सीएम ने कहा था-हमने बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपए करने का वादा किया था और इसी टर्म में यह करेंगे।
इससे ज्यादा नहीं करेंगे। हमने कभी 5100 की बात नहीं कही है। सरकार तो मुख्य रूप से भाजपा की है, जजपा की नहीं है। जजपा हमारा सहयोग कर रही है, कभी हमने उनकी ये बात नहीं मानी। वह 5,100 का प्रयास कब करें, कब नहीं करेंगे। इसी बयान का जवाब दुष्यंत ने कैथल में देते हुए कहा- हमारे 10 विधायक हैं, यदि 50 होते तो पहले दिन ही बुढ़ापा पेंशन 5,100 रुपए पेंशन कर देते। यह टीस मुझे भी है और लोगों को भी। मैं 5100 रुपए पेंशन के लिए अब भी प्रयास करता रहूंगा।