18 मई को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अम्बाला आएंगे नरेंद्र मोदी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
18 मई को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अम्बाला आएंगे नरेंद्र मोदी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बंतो कटारिया का चुनाव प्रचार करने के लिए खुद अंबाला शहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अंबाला आएंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के अंबाला जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को दोपहर लगभग 12 बजे अंबाला शहर के पुलिस लाइन मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने और देशभर में 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।इन मंत्रियों ने किया दौरा
इसी संदर्भ में मंगलवार को हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल, यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास, विधानसभा संयोजक रितेश गोयल व भाजपा पदाधिकारियों ने अंबाला के उपायुक्त डॉ. शालीन व अंबाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा के साथ रैली स्थल का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल तक आने सहित लोगों के रैली स्थल पर आने-जाने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों में गहन चर्चा भी हुई। इस दौरान यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,जिला अध्यक्ष पंचकूला दीपक शर्मा,पूर्व विधायक लतिका शर्मा,पूर्व विधायक बलवंत सिंह,भोपाल सिंह खदरी,अर्चना छिब्बर,संजीव गोयल टोनी व अन्य मौजूद रहे।
*15 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी करेंगे जनसभा को संबोधित*
जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबाला आगमन से पहले अंबाला में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसी संदर्भ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 मई को शाम लगभग 5 बजे अंबाला शहर के जंडली में स्थित माता रानी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।