करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जरावता ने अम्बाला में गरजते हुए कहा जब तक देश में मोदी की सरकार रहेगी, तब तक खत्म नहीं होगा आरक्षण*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जरावता ने अम्बाला में गरजते हुए कहा जब तक देश में मोदी की सरकार रहेगी, तब तक खत्म नहीं होगा आरक्षण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मंगलवार को पटौदी से विधायक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सढोरा विधानसभा (यमुनानगर) के गाँव थाना छप्पर में भारतीय जानता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार बंटो कटारिया कि लिये वोट की अपील की! जारावता ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जनसम्पर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार बीजेपी के पक्ष में 58 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने दस वर्षो में इतना काम किया है कि लोग आज उनके काम को सराह रहे हैं | आज हर वर्ग में जोश और उत्साह है, उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है | जरावता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब अम्बेडकर, भारतीय संविधान और आरक्षण के विरोधी रही है सबसे ज्यादा विरोध पंडित जवाहर लाल नेहरु ने किया और इंद्रागाँधी ने 39वाँ संविधान संसोधन करके संविधान को खत्म करने की कोशिश की थी उल्लेखनीय है कि 39वें संविधान संसोधन में यह जोड़ने की कोशिश की गई थी कि राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर का चुनाव न्यायालय से बाहर रखा जाए जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया क्योंकि देश का संविधान सर्वोच्च है देश के संविधान को बदला नहीं जा सकता | संविधान के मूल भूत ढाँचे से छेड़ छाड़ नहीं की जा सकती यदि कोई भी निर्णय संविधान और संविधान की आत्मा के विरुद्ध संसद पारित करती है तो वह अमान्य है | देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी हो, चाहे अमित शाह जी हो, चाहे जेपी नड्डा जी हो या चाहे मनोहर लाल जी हो इन्होने हर बार कहा है कि जब तक हम है आरक्षण देश से खत्म नहीं हो सकता | जरावता ने बताया कि 10 साल का कार्यकाल तो ट्रेलर हैं पिक्चर अभी बाकी है । मोदी जी ने ट्रेलर में ही दिखा दिया कश्मीर से धारा 370 खत्म हो गई, 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बना और हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल जी की सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा किया । कार्यक्रम में यमुनानगर जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल पाली, दाता राम, चौ. बलवंत पूर्व विधायक, वजीर चंद, विनीत कौर, सर्वजीत, रामशरण, महिंद्र सिंह, सुदर लाल, काला राम, राजपाल, अधिवक्ता अनिल, वीर सिंह, कर्म चंद, सुनील, जगदीश, जिला परिषद विनीत कौर व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!