अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचरखी दादरीजिंद

पेहवा के मुर्तजा पुर के डेरा सूरत सिंह के आसपास सौ धरों में पीने के पानी की सप्लाई बंद, ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ जबदस्त रोष*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पेहवा के मुर्तजा पुर के डेरा सूरत सिंह के आसपास सौ धरों में पीने के पानी की सप्लाई बंद, ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ जबदस्त रोष*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पिहोवा (सुरेश राणा);- गांव मुर्तजा पुर के डेरा सूरत सिंह के आसपास सौ धरों में पीने के पानी की सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ जबदस्त रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेताया है यदि पीने का पानी नही मुहैया करवा गया तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें। ग्रामीण जगजीत सिंह, बलकार सिंह,जोगा सिंह,रानी कश्मीर कौर, माया देवी, इंद्रा देवी,राजवीर कौर, राजेन्द्र कौर ने बताया कि पिछले दिनों से पब्लिक हेल्थ विभाग ने उनके डेरे में आनी वाली पानी की पाइप लाइन को बंद कर दिया। जिससे उन्हें पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। वे खेतों के ट्यूबवेल से पानी लाते थे, लेकिन कई दिनों से खेतों में गेहूँ का सीजन होने के कारण आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिये बिजली विभाग ने बिजली बंद कर रखी है।ऐसे में उन्हें पीने के पानी के दर दर भटकना पड़ रहा है। पब्लिक हेल्थ के जेई व एसडीओ को भी अनेक बार समस्या से अवगत करवाया। लेकिन जेई ने कोई सुनवाई नही की।यदि उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वे सभी डेरे के वासी जो करीब 100 घर है। इस परेशानी के चलते लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें। क्योंकि उनकी समस्या का कोई समाधान करने वाला नही है।ऐसे में उनका सभी राजनैतिक दलों व प्रशासनिक अधिकारियों से विश्वास उठ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!