Sunday, December 15, 2024
अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदजॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*हरियाणा भाजपा के वरिष्ठतम नेता तथा सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत में बड़ा खुलासा, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का राजनीतिक अंत करने में उसके खास सहयोगियों का भी हाथ!*

*हरियाणा भाजपा के वरिष्ठतम नेता तथा सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत में बड़ा खुलासा!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा भाजपा के वरिष्ठतम नेता तथा सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत में बड़ा खुलासा, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का राजनीतिक अंत करने में उसके खास सहयोगियों का भी हाथ!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा राजनीति का ऐसा योद्धा जो पार्टी में हमेशा अपने दम पर राजनीति करता हैं। परन्तु फिर भी हमेशा अपने आपको भाजपा का सिपाही बताता है। भाजपा पार्टी ने टिकट नही दी थी तो आजाद MLA बन कर साबित कर दिया जनता मेरे साथ हैं। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की। हरियाणा भाजपा के प्रदेशस्तरीय वरिष्ठतम नेता ने सम्पादक राणा ओबराय से नाम न छापने की शर्त पर खास बातचीत करते हुए कहा हरियाणा प्रदेश भाजपा के बड़े नेता हमेशा अनिल विज को आगे कर मनोहरलाल खट्टर से भिड़ाते रहते थे साथ होने का दावा करते थे। जब अनिल विज के मनोबल पर संकट आया उस समय यह सब बड़े नेता गायब हो गए। यह कहे कि जब बड़े सुनियोजित तरीके से अनिल विज को मंत्रिमंडल से आउट किया गया या यह कहे की अनिल विज की बलि ली गयी तब सारे नेता कहा थे। मन्त्रिमण्डल से अनिल विज की छुट्टी हुए आज पूरा एक महीना हो गया लेकिन आज तक भी किसी बड़े नेता ने अनिल विज के कंधे पर हाथ रखकर यह नही कहा विज साहिब फिक्र न करो हर हाल में हम आपके साथ है। बड़े नेता तो हालचाल तक पूछने भी नही गए। भाजपा नेता ने दोहराया जब पार्टी 6 बार के विधायक और कद्दावर नेता के साथ ऐसा व्यवहार कर सकती है तो आम कार्यकर्ता का पार्टी में क्या वजूद होगा। भाजपा नेता ने कहा ऐसे ही चलता रहा तो मान कर चलना पार्टी पतन की औऱ बढ़ रही है। पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा की विभिन्न कमेटियों की मीटिंग में हिस्सा लेने चंडीगढ़ पहुंचे अनिल विज ने एक्स पर हुए इस बदलाव को लेकर पत्रकारों से कहा कि मैं मोदी परिवार का ही सदस्य हूं। मैंने कई बार कहा कि मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं। मेरा खून भी निकलेगा तो वह भाजपा-भाजपा बोलेगा।
• एक्स हेंडिल पर मोदी का परिवार को ऊपर से नीचे करने के वाद विज ने कहा-मैं अब एक्स हो गया हूं, इसलिए सभी जगह मुझे एक्स लिखना चाहिए
अंबाला छावनी में निरंतर लगाए जाने वाले जनता दरबार से जुड़े सवाल पर विज ने कहा कि मुझे मेरी हैसियत बता दी गई है और मुझे समझ भी आ गई है। मैं भाजपा में बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के तौर पर ही काम करूंगा। मैं छह बार का विधायक हूं। मुझे मेरी सीमाएं पता हैं। मुझे जो काम करने चाहिए वह नियमित रूप से कर रहा हूं और करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!