विधानसभा चुनाव से पहले दादरी से आज़ाद MLA सोमबीर सांगवान ने दिया इस्तीफा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विधानसभा चुनाव से पहले दादरी से आज़ाद MLA सोमबीर सांगवान ने दिया इस्तीफा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से दलबदल तेज हो गया है तो इस बीच एक निर्दलीय विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चरखी दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान (Sombir Sangwan) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता इस्तीफा सौंप दिया है। सोमबीर सांगवान उन तीन निर्दलीय विधायकों में थे जिन्होंने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और किसी भी कीमत पर बीजेपी का समर्थन ना करने की बात कही थी. सोमबीर के अलावा पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद से सोमबीर सत्तारूढ़ पार्टी और सीएम नायब सिंह सैनी पर काफी हमलावर रहे हैं. नायब सिंह सैनी ने दावा किया था कि तीनों विधायकों को मना लिया जाएगा जिस पर पलटवार करते हुए सोमबीर ने कहा था कि अगर राष्ट्रपति बनने का भी ऑफर दिया जाए तो बीजेपी को समर्थन नहीं देंगे. सोमबीर ने कहा था कि सीएम उन्हें लोभ और लालच देना छोड़ दें. तीनों विधायक अपने फैसले पर अटल हैं। सोमबीर सांगवान के कांग्रेस को सपोर्ट करने की बात भी सामने आ रही थी. हालांकि इस्तीफे के बाद उनका क्या फैसला होगा यह भी साफ नहीं हुआ है. बता दें कि सोमबीर सांगवान ने 2014 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट से लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
2019 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वहीं, वह बीजेपी से पहले बसपा में भी रह चुके हैं. 2009 का विधानसभा चुनाव उन्होंने मायावती की पार्टी बसपा से लड़ा था. तब वह चुनाव में पांचवें स्थान पर रहे थे. 2005 में उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे।