पंजाब & हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार पर ठोका एक लाख रुपये का जुर्माना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब & हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार पर ठोका एक लाख रुपये का जुर्माना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की मनोहरलाल सरकार द्वारा एक विधवा की पेंशन रोके जाने पर पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार के इस फैसले पर विधवा को मुआवजे के तौर पर 1 लाख रुपए देने का भी आदेश दिया है। पंजाब & हाईकोर्ट ने गलती से पेंशन में अतिरिक्त भुगतान होने के चलते भूल सुधार के लिए सरकार के फैमिली पेंशन रोकने के फैसले को मानमाना, संवेदनशील व अमानवीय बताया। यह तो एक केस है जिसमे पीड़ित को कोर्ट से न्याय मिल गया। लेकिन सोचने की बात यह है कि हरियाणा सरकार द्वारा और ऐसे कितने पीड़ित हैं। जो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।