करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*हरियाणा की ACS सुमिता मिश्रा का आज के समाज पर तंज, झूठ और मक्कारी के पायदान चढ़ के, बुलंदियां जो पाए,ऐसे बन्दे को मेरे जहां में सिकन्दर नही मानते*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा की ACS सुमिता मिश्रा का आज के समाज पर तंज, झूठ और मक्कारी के पायदान चढ़ के, बुलंदियां जो पाए,ऐसे बन्दे को मेरे जहां में सिकन्दर नही मानते*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये आज के चाटुकार नेताओ, अधिकारियों एव अवसरवादी लोगो पर तंज कसते हुए कहा,
*झूठ और मक्कारी के पायदान चढ़ के, बुलंदियां जो पाए,ऐसे बन्दे को मेरे जहां में सिकन्दर नही मानते*
एक बेहतरीन कवयित्री होने के नाते उन्होंने अपने इन शब्दों से समाज को जागरूक किया है।उनका यह संदेश बहुत से लोगो मे स्वाभिमान पैदा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!