नारनौल जिला योजनाकार विभाग की टीम ने विकसित होने जा रही अवैध कॉलोनी में की तोड़फोड़!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल जिला योजनाकार विभाग की टीम ने विकसित होने जा रही अवैध कॉलोनी में की तोड़फोड़!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के नारनौल में जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र नारनौल में बाईपास रोड पर लगभग चार एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इसमें राजस्व संपदा नारनौल में कुछ लोगों द्वारा लगभग चार एकड़ में बिना लाइसेंस अनुमति लिए अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी। कॉलोनी में रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। इसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ा गया। इस कार्रवाई में एक चाहरदिवारी, 5 डीपीसी व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़े गए। जिला नगर योजनाकार अधिकारी मंदीप सिंह सिहाग ने लोगों से आह्वान किया है कि नियंत्रित शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करे। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध काॅलोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।