Sunday, June 30, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*सहारनपुर ; बेहट में मंडलायुक्त के समक्ष एडवोकेट ने नायब तहसीलदार मुजफ्फराबाद पर अविवादित पत्रावलियों को लंबित रखने तथा रिश्वत मांगने के लगाए गंभीर आरोप!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सहारनपुर ; बेहट में मंडलायुक्त के समक्ष एडवोकेट ने नायब तहसीलदार मुजफ्फराबाद पर अविवादित पत्रावलियों को लंबित रखने तथा रिश्वत मांगने के लगाए गंभीर आरोप!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
“सहारनपुर ;- बेहट में मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद के समक्ष एडवोकेट सुनील कुमार ने नायब तहसीलदार मुजफ्फराबाद पर बिना किसी कारण के अविवादित पत्रावलियों को लंबित रखने व दाखिल खारिज और अन्य कार्यों के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की। गांव शाहपुर बांस के प्रदीप कुमार ने शाहपुर बांस, अकबरपुर बांस, माजरी, अलाउद्दीनपुर बांस को जोड़ने वाले जर्जर पड़े मार्ग का निर्माण कराने की मांग की। गांव रंडौल के धीरज कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चकरोड कब्जाने का आरोप लगाया। यहीं के प्रशांत कुमार ने गांव के ही चार लोगों पर उनके खेत में सरकारी कूल का पानी जाने से रोकने की शिकायत की। एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार मोनिका चौहान व संजय कुमार, सीओ शशिप्रकाश शर्मा, आपूर्ति निरीक्षक डॉ. दीपांकर शर्मा रहे।
नकुड़ ब्लाॅक सभागार में डीएम डाॅ. दिनेश चन्द्र और एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने समस्याएं सुनीं। नकुड़ के वेदप्रकाश सैनी ने जनहित में होली चौक निकट टाबर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, अलीपुरा की आशु ने सरकारी आवास योजना का लाभ दिलाने, सहसपुर जट के प्रवीण ने राजस्व टीम पर बिना नोटिस दिए खड़ी फसल नष्ट करवाने, अलीपुरा के मामचंद व इस्लामनगर के वीरपाल ने चकमार्ग पर कब्जे, सलारपुरा के वहीद ने कुछ लोगों पर अवैध रूप से मुर्गी फार्म बनाने की शिकायत की। पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, सीएमओ डाॅ. संजीव मांगलिक, नायब तहसीलदार प्रवीण शर्मा, कोतवाल जसवीर सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!