करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

MLA मामन खान को लगा पितृशोक, सांत्वना देने के लिए मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, विधायको तथा राजनेताओं का लगा जमावड़ा, वरिष्ठ पत्रकार राणा ओबराय ने किया अफसोस*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
MLA मामन खान को लगा पितृशोक, सांत्वना देने के लिए मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, विधायको तथा राजनेताओं का लगा जमावड़ा, वरिष्ठ पत्रकार राणा ओबराय ने किया अफसोस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नूह ;- MLA मामन खान के पिता की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में राजनेताओं का जमावड़ा लग गया। सभी ने मामन खान को ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री चौधरी करण दलाल ने कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर से पितृ शोक के दौरान कुछ धार्मिक बातें कही। चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं हरियाणा सरकार के पूर्व वाईस चेयरमैन ने भी फोन पर अफसोस जाहिर किया। विधायक के पुश्तैनी गांव भादस में उन्हें सांत्वना देने वालों का बुधवार को भी तांता लगा रहा है। कई राज्यों के नेता और गणमान्य लोग पहुंचे। मौके पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नसरू खान, कांग्रेस नेता डॉ. समसुद्दीन शम्स, भाजपा नेता नौक्षम चौधरी, कांग्रेस नेता चौधरी फजल हुसैन ने कहा कि मां बाप का दर्जा बड़ा होता है निश्चित तौर पर उनके चले जाने का दर्द हमेशा रहता है। इंसान की दुआ दरूद ही बाद में काम आता है। इस दौरान जज डॉ. मजीद खान, विधायक मोहम्मद इलियास खान, बरिष्ठ कांग्रेस नेता हनीफ धौलपोश उलेटा, नूंह कांग्रेस प्रभारी रहीम सोरा, कांग्रेस नेता इब्राहिम इंजीनियर, इनेलो नेता हाजी सोहराब खान, पूर्व चेयरमैन हाजी साहब खान, हाजी फखरुद्दीन, सरपंच हाजी मुबारिक अली, शिक्षाविद अब्बास अकेड़ा, डॉ. बदरुद्दीन खान, समशूदीन रेहना, पूर्व थानेदार वली मोहम्मद यागस,
एडवोकेट अजय डागर, राजुद्दीन मेवाती, हल्का प्रधान इकबाल खान, मास्टर इकबाल, असरुद्दीन सरपंच आदि गणमान्य लोगों और नेताओं ने सांत्वना दी। मामन खान के पिता हाजी हनीफ के निधन पर सांत्वना देने वालों में पूर्व सांसद हाजी यूनुस बुलंदशहर, पूर्व मंत्री हसन मोहम्मद, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व मंत्री रहीस खान, सोनिपत से विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सहीदा खान, इनेलो नेता तैयब भीमसिका, नेता सीए मुर्खतयार अहमद, पूर्व चैयरमेन फरोजपुर झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेवात इलाके के लोगों ने हमारे दुख में शरीक होकर दुख सांझा किया। लोगों ने हाजी जी के लिए दुआ दरूद पड़ी हैं उनका में शुक्रगुजार हूं। मैं अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दुआ दरूद पढ़ें।
*विधायक मामन खान के पिता के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मंत्री और कई विधायक*

खुशीद राजाका, भाजपा नेता जाहिद चेयरमैन, भाजपा नेता राकेश जैन, फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चेयरमैन मनीष आहुजा, पूर्व चैयरमेन अर्जुन देव चावला, भाजपा नेता हाजी अख्तर काटपुरी, कांग्रेस नेता इस्माइल काटपुरी, जिला पार्षद तारीफ खुर्शीद, प्रोफेसर वसीम अकरम, यश चावला, अशोक जैन, पवन जैन, गौरव जैन, सन्तराम गोयल, रोहतक से जयदीप धनखड़, दिव्यांशु बुद्धिराजा, सचिन कुंडू, मुबीन तेड, कांग्रेस नेता मकसूद सिकरावा, राहुल जैन्, अनिल गोयल, नेता फकरुदीन चंदैनी, सरपंच सनाउल्लाह अड़बर, जजपा नेता साकिर सालाहड़ी, सपात सरपंच इत्यादि काफी शरासियतें उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!