अपराधकरनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादमेवातराज्यहरियाणा

हरियाणा सिविल सचिवालय की पब्लिसिटी ब्रांच के सहायक वीरपाल को पुलिस कम्प्लेंट ऑथोरिटी से मिला न्याय, DSP, INSPECTOR तथा ASI को दोषी करार देते हुए रूल 7 में चार्जशीट करने के आदेश किये जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सिविल सचिवालय की पब्लिसिटी ब्रांच के सहायक वीरपाल को पुलिस कम्प्लेंट ऑथोरिटी से मिला न्याय, DSP, INSPECTOR तथा ASI को दोषी करार देते हुए रूल 7 में चार्जशीट करने के आदेश किये जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सिविल सचिवालय की पब्लिसिटी ब्रांच के सहायक वीरपाल के अनुसार सुसराल वालो ने उसकी बेटी की हत्या की थी। लेकिन पुलिस जाँच अधिकारी आरोपियों को बचाना चाहते थे। जिसकी शिकायत उसने उच्चाधिकारियों को की लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने नही आया। उसके बाद वीरपाल और उसके भाई ने हरियाणा पुलिस कम्प्लेंट ऑथोरिटी में DSP, INSPECTOR तथा ASI को खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ऑथोरिटी ने जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस के DSP इंस्पेक्टर, तथा ASI को दोषी करार देते हुए रूल 7 में चार्जशीट करने के आदेश जारी किये। वीरपाल ने बताया अथॉरिटी द्वारा पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराने से मुझे न्याय मिला और मेरी मेहनत सफल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!