Sunday, December 22, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंजाबहरियाणा

भाजपा का गिरेगा एक और बड़ा चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री थाम लेंगे आप का दामन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा का गिरेगा एक और बड़ा चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री थाम लेंगे आप का दामन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- निजी सूत्रों के अनुसार आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन लगभग 7 साल के बाद भाजपा को आज दोपहर 2 बजे बाय बाय कर देंगे! आज दोपहर अपने आवास पर 230 सेक्टर 9 में आम आदमी पार्टी के नेताओं के सामने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी का दामन थमते ही चंडीगढ़ की राजनीति फिर नए दौर में कदम रखेगी । धवन के चंडीगढ़ आम आदमी में आते ही 2019 के चुनाव त्रिकोणीय हो जाएगा । 1984 से धवन चंडीगढ़ के चुनावों को त्रिकोणीय बनाते आये हैं । एक बार जब वह कांग्रेस में व दूसरी बार भाजपा में होने के कारण उन्होंने चुनाव नही लड़ा । इस से एक बार पवन बंसल व दूसरी बार किरण खेर चुनाव जीत गई । धवन 1989 में एक चुनाव जीते । संसद बने और मंत्री भी बने । 2019 चुनाव क्या करवट लेता है । यह धवन के आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन से पता चलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!