चंडीगढ़देश-विदेशपानीपतहरियाणा

पूर्व सीएम चौटाला ने कहा ‘अजय के निष्कासन पत्र पर मेरे ही हस्ताक्षर’ जेल सुप्रिंटेंडेंट ने प्रमाणित कर लगाई सत्य की मोहर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम चौटाला ने कहा ‘अजय के निष्कासन पत्र पर मेरे ही हस्ताक्षर’
जेल सुप्रिंटेंडेंट ने प्रमाणित कर लगाई सत्य की मोहर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पार्टी पर वर्चस्व की जंग को लेकर बिखराव की कगार पर खड़े चौटाला परिवार की कलह में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। वीरवार को तिहाड़ जेल से इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का पत्र बाहर आया जिसमें उन्होंने जेल सुप्रिंटेंडेंट से आग्रह किया है कि अजय चौटाला के निष्कासन को लेकर १२ नवंबर को जारी पत्र पर उनके हस्ताक्षरों का सत्यापन किया जाए। जानकारी के अनुसार जेल सुप्रिंटेंडेंट ने भी प्रमाणित किया है कि अजय चौटाला के पार्टी से निष्कासन के आदेश पत्र पर इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के ही हस्ताक्षर हैं। उधर, हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने भी वीरवार को तिहाड़ जेल में जाकर ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान उनकी पार्टी सुप्रीमो के साथ अजय चौटाला को इनेलो से बाहर करने पर भी चर्चा की। आपको बता दें कि बुधवार को अभय चौटाला के सेक्टर-9 स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने अजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने निष्कासन पत्र भी दिखाया था और दावा किया था कि १२ नवंबर को यह पत्र इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला की ओर से जारी किया गया है। बाद में सांसद दुष्यंत चौटाला और उनके छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने निश्कासन आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा था कि निष्कासन पत्र पूरी तरह फर्जी है और इस पर ओम प्रकाश चौटाला के हस्ताक्षर नहीं हैं। दिग्विजय ने कहा था कि इनेलो में सारे फैसले कुछ लोग बंद कमरों में ले रहे हैंं। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि १२ नवंबर के बाद कोई भी व्यक्ति पार्टी सुप्रीमो से नहीं मिला, तो फिर इस पत्र पर ओम प्रकाश चौटाला के हस्ताक्षर कैसे हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!