Sunday, June 30, 2024
Latest:
अपराधकरनालगुड़गाँवचंडीगढ़जॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफरीदाबादभिवानीमेवातरेवाड़ीहरियाणा

*पटौदी MLA जरावता ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रयोग किए गए अपमानजनक शब्दों के कारण पुरे समाज का नीचे झुक गया सिर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पटौदी MLA जरावता ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रयोग किए गए अपमानजनक शब्दों के कारण पुरे समाज का नीचे झुक गया सिर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मानेसर ;- आज प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चौ. उदयभान को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के बारे में अपमानजनक शब्दो की कड़ी निन्दा करते हुए व चौ. उदयभान को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओ ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दी है | कांग्रेस की संस्कृति हमेशा गाली देने, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद की रही है | पहले राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें “राक्षस” कहा और अब उनसे दो कदम आगे बढकर चौ. उदयभान ने जो शब्द कहे उससे हमारे दलित समाज का सिर शर्म से निचे हो गया | चौ. उदयभान जैसो के कारण ही अशोक तंवर की गर्दन तोड़ी गई और कुमारी शैलजा को अपमानित किया गया | जरावता ने कहा कि हम लोग बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अबेडकर के समर्थक है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तपस्वी का जीवन जीते हुए अपना सब कुछ समाज के लिए समर्पित कर दिया है। प्रधानमंत्री के बड़े विजिन का ही परिणाम है, वे वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं। उनके प्रयासों के कारण आज विश्व भारत के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के आदर्श को मानने लगा है। जिस नेता का विजिन इतना व्यापक हो, उनके बारे में इतनी स्तरहीन टिप्पणी अत्यंत निंदाजनक है। ‘चाहे धारा 370 हो’ या महिला आरक्षण हो’ माननीय नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहेब के जो सपने थे उनको दिन रात एक करके पूरा किया है उन्ही के पदचिन्हो पर चलते हुए माननीय मनोहर लाल जी ‘समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए’ व ‘परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए’ पूरी मेहनत कर रहे है । चौ. उदयभान और कांग्रेसी लोग क्या जाने कि भारत की ढेड़सौ करोड़ आबादी नरेंद्र मोदी जी व हरियाणा की ढाई करोड़ जनता को माननीय मनोहर लाल जी अपना परिवार मानते हैं। हमारे समाज के लोगों ने सभ्यता से बोलना व बात करना बाबा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के रास्तों पर चलकर सीखा है
इसी कड़ी में आज विधायक के मानेसर कार्यालय पर पंचगांव की 1128 एकड़ जमीन के सैकड़ो किसान अपनी मांग को लेकर विधायक जरावता से मिले जहाँ जरावता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा 5200 एकड़ जमीन अधिकरण की गई थी | 1810 एकड़ जमीन के लिए एचएसआईआईडीसी नो-लिटिगेशन पॉलिसी माननीय मनोहर लाल जी ने लागू करके किसानो को तीन गुना फायदा देने का काम किया है | 1128 एकड़ जमीन के किसानो के साथ पूर्व सरकार ने 2011 में अवार्ड के समय किसानो के साथ धोखा किया था | इस मामले पर पहले भी कई बार अनोपचारिक चर्चा हुई थी लेकिन आज जरावता औपचारिक तौर से किसानो के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठे जहाँ 1128 एकड़ जमीन के किसानो के प्रतिनिधि मंडल की मांग है कि 2011 से अब तक का ब्याज दिया जाए, आरआर पालिसी के तहत प्लाट दिया जाए व रिहायशी मकानों को छोड़ा जाए | किसानो को आश्वासन देते हुए जरावता ने बताया कि आने वाले विधानसभा सत्र में किसानो की जायज मांग को उठाने का प्रयास करूंगा | मैं किसानो के साथ हूँ उनको न्याय दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवश्य अनुरोध करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!