*सारे हरियाणा में “परवाज एक उड़ान” जैसी कोई नही संस्था/ हर क्षण रहती है उदीयमान बच्चो की मददगार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सारे हरियाणा में “परवाज एक उड़ान” जैसी कोई नही संस्था/ हर क्षण रहती है उदीयमान बच्चो की मददगार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पिछले कई वर्षो से बिना किसी से आर्थिक सहयोग लिए परवाज एक उड़ान संस्था चेयरमैन जगदीप ढांडा के नेतृत्व में आर्थिक तंगी झेल रहे उदीयमान बच्चो को खोजकर उनकी हर तरह से सहायता करती है। इतना नही संस्था के प्रत्येक सदस्य ने अपनी मृत्यु के बाद अपने शरीर के अंग दान करने की घोषण कर रखी है। यह संस्था हर वर्ष वार्षिक समारोह आयोजित करती हैं जिसमे रंगारंग प्रोग्राम प्रदान किये जाते हैं। संस्था के चेयरमैन जगदीप ढांडा व अन्य सदस्य तथा हरियाणा सरकार के अधिकारी भी गीत गाकर आये हुए मेहमानों का मनोरंजन करते हैं। हाल ही में नरवाना के एक निजी बैंक्वेट हॉल में परवाज एक उड़ान, द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें दा मोहन विल्लास और पृथ्वी विद्या कुल द्वारा सुरीला संगम कार्यक्रम तुमसे मिलकर ना जाने क्यूं करवाया गया। कार्यक्रम में आए गायक कलाकारों ने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दे दर्शकों का मन मोह लिया। गीतों की श्रृंखला में अशोक दत्त, नंद किशोर, अमरजीत राही, कैलाश टवाल, राहुल शर्मा व विजय टिक्कू ने जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को, नंदकिशोर सुमन रानी ने आज मदहोश हुआ जाए रे, जगदीप ढांडा व राधिका ग्रोवर ने ऐ मेरे हमसफर, बलजीत जांगड़ा, सचिन शर्मा ने तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूंगा, अशोक दत्त, जसप्रीत ने देखा एक ख्वाब तो ये, नरेंद्र गर्ग, आदर्श गोयल, शुभांगनी शर्मा ने हर दिल जो प्यार करेगा, रामपाल राघ, सुप्रिया शर्मा ने तुम रूठीं रहो, मैं – मनाता रहूं, एसपी चौहान, काव्या अनेजा ने आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है.., राघव सिंगला व भूपेश गोयल ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.
कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा।
नरवाना. मंच पर अपने गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार।
आईएएस रोशन लाल ने ये दुनिया ये महफिल, डॉ. शिवकांत व शीतल चहल ने यूं ही तुम मुझसे बात करती रहो, कैलाश अटवाल व जसप्रीत ने इतना तो याद है मुझे, नरेंद्र व राजीव ने यम्मा, यम्मा, तेजेंद्र जांगड़ा व अरविंद्र कौर ने सारे शहर में आपसा कोई नहीं जैसे गीतों की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर क्सि के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा और कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शिरकत की। इस मौके पर डीएमसी गुलजार मलिक व डीएसपी नरवाना अमित कुमार भाटिया के अलावा आयोजकों में ऑर्गनाइजर एमडी मोहन विला अश्विन ग्रोवर, चेयरमैन जगदीप ढांडा, प्रधान मनमोहन मित्तल, गोपाल गोयल, विवेक, राजेश, जुगनू सान्याल, प्रभात मित्तल, नरेंद्र गर्ग, कमल गर्ग, हैप्पी महाजन, संदीप कुमार मौजूद रहे।