हरियाणा में पंचायत फिर हुई शक्तिशाली, सरकार ने पंचायत को फिर दी ये शक्तियां!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में पंचायत फिर हुई शक्तिशाली, सरकार ने पंचायत को फिर दी ये शक्तियां!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा में पंचायतों को अब सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पंचायती चुनावों को देरी से देखते हुए यह फैसला लिया है।
प्रदेश में अभी पंचायती चुनावों की तारीखों को लेकर संशय की स्थिति है, लेकिन पंचायतों का समय पूरा हो चुका है ऐसे में अब सरपंचों की सभी शक्तियां प्रशासकों के पास है।
पंचायतों की तऱफ से पूरा रिकॉर्ड पंचायत विभाग के अधिकारियों को सौंपा जा चुका है, लेकिन इसी बीच सरकार ने अब पंचायतों को बड़ी राहत दे दी है।
सरकार ने गांवों के विकास में रुकावट पैदा ना हो इसके लिए पांच लाख रुपये तक के कार्य करवाने की इजाजत पंचायतों को दे दी है। सरपंच अब गांव में पांच लाख रुपये तक की राशि के विकास कार्य करवा सकेंगे।
निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को सोमवार से एक बार फिर वित्तीय शक्तियां प्रदान कर दी हैं। मौजूदा सरपंच और जिला परिषद अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के प्रशासकों को भरोसे में लेकर वित्तीय कार्य करा सकते हैं। उनके सामने एक लक्ष्मण रेखा भी खींची गई है। पांच लाख रुपये से अधिक के काम आनलाइन टेंडर के जरिये ही अलाट होंगे। इस राशि से नीचे के काम जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर पर अलाट करने की पावर होगी।