लोकसभा की प्रिवलेज कमेटी की मंजूरी के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का संसद से निलम्बन होगा रदद्*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लोकसभा की प्रिवलेज कमेटी की मंजूरी के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का संसद से निलम्बन होगा रदद्*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चाैधरी के लिए राहतभरी खबर है। खबर यह है कि अधीर रंजन का संसद से निलंबन निरस्त होगा। इस संबंधी प्रस्ताव को मंजूदी दे दी गई। यह मंजूरी लोकसभा की प्रिवलेज कमेटी (विशेषाधिकार समिति) ने दी। अधीर रंजन को मानसून सत्र के दौरान निलंबित किया गया था। अधीर रंजन आज विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुए और कहां कि उनका मकसद किसी की भावना को आहत करना नहीं था। सूत्रों के मुताबिक जब समिति के सामने अपनी बात रख कर अधीर रंजन जाने लगे तो समिति के चेयरमैन ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि सजा तो सुनते जाइए। जब अधीर रंजन ने कहा कि सजा सुनाईए तो समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आपको हमारे साथ लंच करना पड़ेगा, फिर अधीर रंजन चौधरी ने समिति के सदस्यों के साथ लंच किया। अपने निलंबन के बाद चौधरी ने कहा था कि सदन से निलंबन अनावश्यक था, और उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। चौधरी ने यह भी तर्क दिया था कि यदि उनकी टिप्पणियां अनुचित थीं, तो उन्हें हटाया जा सकता था। भाजपा विधायक सुनील सिंह के नेतृत्व वाली लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने भी चौधरी के खिलाफ मामले पर चर्चा करने के लिए पिछले सप्ताह बैठक की थी।