करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा CM की घोषणा, प्रत्येक गांव को आबादी के हिसाब दी जाएगी ग्रांट, कहा वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार रहित व बिना भेदभाव व पारदर्शी तरीके से किये कार्य*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा CM की घोषणा, प्रत्येक गांव को आबादी के हिसाब दी जाएगी ग्रांट, कहा वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार रहित व बिना भेदभाव व पारदर्शी तरीके से किये कार्य*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- हरियाणा मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अब विकास कार्यों के लिए गांव को भी जनसंख्या के आधार पर ग्रांट जारी की जाएगी। गांव की पंचायत को प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये ग्रांट मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सरपंचों से अनुरोध किया कि वह हर परिवार की फैमिली आइडी अवश्य बनवाएं।
उन्होंने कहा साढ़े आठ वर्षों में वर्तमान सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में दोगुने कार्य किए हैं। वे भी आधे बजट में। हमने भ्रष्टाचार रहित व बिना भेदभाव व पारदर्शी तरीके से कार्य किया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के हर परिवार के सदस्य का डाटा सरकार के पास उपलब्ध है। इसका सबसे बड़ा लाभ सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन तक पहुंचाने में होगा। सीएम ने यह घोषणा रविवार को इंद्री हलके के जैनपुर साधान, डबकौली व दनियालपुर गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!