चंडीगढ़ स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग में आवेदन के लिए दिया मौका, 4 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग में आवेदन के लिए दिया मौका, 4 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ प्रशासन ने 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए आज से 4 अगस्त तक आवेदन करने का मौका दिया है। इसमें जिन बच्चों ने पिछली बार आवेदन किया था, वह अपना स्कूल और विषय बदल सकते हैं। वही NIOS से दसवीं पास करने वाले बच्चे अपना नया आवेदन भी कर सकते हैं। किस स्कूल में कितनी सीट खाली हैं, यह पता लगाने के लिए विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं। जिन बच्चों को पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट अलॉट नहीं हुई थी, वह भी सीट अलॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट आवंटित की गई थी और उन्होंने उस स्कूल को ज्वाइन कर लिया था। वह भी अपना स्कूल और विषय बदलने के लिए 150 रुपए फीस के साथ आवेदन कर पाएंगे। जिन बच्चों ने सीट अलॉट होने के बाद स्कूल जॉइन नहीं किया था, वह भी 150 रुपए फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसकी फाइनल सूची विभाग द्वारा 10 अगस्त को जारी की जाएगी।