Wednesday, January 1, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी*

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा एवं प्रधान सचिव, चुनाव विभाग को श्रम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. बलप्रीत सिंह, प्रशासक, एचएसवीपी, गुरुग्राम तथा अतिरिक्त निदेशक, अर्बन एस्टेट गुरुग्राम तथा सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम लगाया गया है। श्री महाबीर प्रसाद, सीईओ, जिला परिषद, अंबाला और सीईओ, डीआरडीए, अंबाला को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और विशेष सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग और अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और विशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
श्री सतबीर सिंह को स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। श्री सिंह पीएम किसान योजना के नोडल अधिकारी तथा निदेशालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में पीएम किसान योजना से संबंधित कार्य को भी देखेंगे। श्री दिलबाग सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, (सड़क सुरक्षा) को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री के रिक्त पद पर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!