अपराधकरनालखेलगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदजॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

गुरूग्राम के एक शख्स ने हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लगाए भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरूग्राम के एक शख्स ने हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लगाए भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- गांव चकरपुर निवासी विनोद नंबरदार ने सीएम के ओएसडी जवाहर यादव पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के काफी गंभीर आरोप लगाए। जिससे गुरुग्राम में भाजपाइयों में मायूसी छाई हुई है। जिसकी चर्चा गुरुग्राम से लेकर चंडीगढ़ , दिल्ली, देश सहित विश्व भर में हो रही है। शहरवासी विनोद ने स्थानीय एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया के सामने खुलासा किया कि सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जमकर लूट खसोट मचा रहे हैं। ओएसडी ने अपने परिवार के सदस्य यार दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम कई करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित कर रखी है। वही उनके कई बैंक खातों में काफी नगद व ज्वेलरी भरे पड़े हैं। वही उन्होंने पूर्व मंत्री नरवीर के पीए एसपी यादव व एक सोनू मुंजाल नामक व्यक्ति पर भी मिलीभगत कर करोड़ों का सरकारी जमीनों में गोलमोल करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ओएसडी ने सरकार को भी राजस्व के नाम पर करोड़ों का चूना भी अभी तक लगा चुका है।
जिसकी विजिलेंस ईडी ,इनकम टैक्स और सीबीआई से भी सरकार जांच कराए तो दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने आ जाएगा। नंबरदार ने ओएसडी व उनके चाहे तो पर जान से मारने व उनकी हत्या करवाने का भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया के सामने सभी सरकारी दस्तावेजों की फोटो प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि कैसे-कैसे ओएसडी ने अपने पद का दुरुपयोग कर सरकार को चूना लगाया और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया। जिसकी चर्चा उनके निवास क्षेत्र पालम विहार में भी हर घर के लोगों की जुबान पर है। जब उनसे पूछा गया कि आप के खिलाफ भी एक शिकायत सोम मुंजाल नामक व्यक्ति ने कमिश्नर को दी है। जिसमें बताया गया कि आप भी समय एक क्रिमिन के व्यक्ति हैं और ओएसडी को केवल बदनाम करने के लिए ही यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर रहे हैं। तो उनका कहना था कि उनका काला चिट्ठा जनता के सामने ना आए इसीलिए मेरे खिलाफ अनाप-शनाप और झूठी शिकायत करवा रहे हैं। उन्होंने भी फर्जी तरीके से कई मॉल्स बिल्डिंग्स पहाड़ी क्षेत्र रायसीन में भी जमीनों में हेराफेरी की है जिनका खुलासा कुछ हो चुका है और कुछ आगे हो जाएगा। अब देखना यह है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी सरकार आरोपी भ्रष्ट ओएसडी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, या मंत्री संदीप सिंह व एमपी बृजभूषण मामले की तरह ही मौन धारण कर लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!