पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने भावुक होते कहा मेरे पास सिर्फ घर,ऑफिस तथा दुकान, इसके अलावा सरकार को कोई संपत्ति मिली तो करेंगे पंजाब सरकार या गुरुद्वारा साहिब के नाम*
राणा ओबराय
राष्ट्रीयख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने भावुक होते कहा मेरे पास सिर्फ घर,ऑफिस तथा दुकान, इसके अलावा सरकार को कोई संपत्ति मिली तो करेंगे पंजाब सरकार या गुरुद्वारा साहिब के नाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- विजिलेंस के समक्ष पेश होने से पहले पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैं (चन्नी) रजवाड़ा हूं। मेरे पास 170 करोड़ की प्रॉपर्टी है। लेकिन मेरे पास तो घर, ऑफिस और एक दुकान के अलावा कोई प्रॉपर्टी नहीं है।
यदि इसके अलावा कोई संपत्ति मिल जाए तो वह पंजाब सरकार या गुरुद्वारा साहिब के नाम लिख देंगे। भावुक होते हुए कहा कि कोई कह दे कि किसी की बदली के पैसे लिए तो मुझे फांसी दे दी जाए। मेरे इलाके में कह दे कोई कि चन्नी को चाय पिलाई थी।
वह जब चुनाव लड़ते हैं तो जिस गांव जाना होता है, वहां घर से चाय-पकौड़े ले जाते हैं। जमीन बेचकर चुनाव लड़े हैं। मेरे पास कोई जमीन नहीं है। बेटे का शैलर का कारोबार है। बावजूद इसके पंजाब सरकार मुझे भ्रष्टाचारी कह रही है। मैं गरीब जरूर हूं, लेकिन कमजोर नहीं। पिछले एक सप्ताह में तीन बार इनकम टैक्स के नोटिस आ रहे हैं। मेरा कसूर केवल इतना है कि मैं 3 महीने के लिए सीएम बन गया। मेरे से पहले जो सीएम रहे, उनकी कारगुजारी को लेकर कोई सवाल नहीं उठा रहा।
मैंने तीन महीने में क्या कर लिया। चन्नी ने कहा विधानसभा चुनाव के बाद मेरे बेटे ने पूछा पापा लोग कहते हैं कि हमारे पास डेढ़-दो करोड़ की मर्सिडीज है। कहां है। ये मेरे खिलाफ दुश्प्रचार करने के लिए अफवाहें फैलाई गई हैं