चंडीगढ़ निवासियों को मिली बड़ी राहत, ड्राइविंग लाइसेंस तथा गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की खातिर RLA के नही काटने पड़ेंगे चक्कर!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ निवासियों को मिली बड़ी राहत, ड्राइविंग लाइसेंस तथा गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की खातिर RLA के नही काटने पड़ेंगे चक्कर!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ निवासियों के लिए बहुत राहत की खबर है। अब उन्हें रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) ऑफिस में अपनी फाइल जमा करवाने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इसके लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी गई है। RLA में दी जा रही ऐसी 14 सर्विसेज से जुड़ी फाइल्स और दस्तावेज ऑनलाइन सब्मिट किए जा सकते हैं। इससे न सिर्फ RLA के काम में पारदर्शिता आएगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि समय पर फाइल वर्क पूरा हो सके। RLA ने कहा कि अब फाइल्स तैयार कर फिजिकली जमा करवाने के लिए अप्वॉइंटमेंट लेने की जल्दबाजी की समस्या नहीं होगी। वहीं RLA सभी प्रकार के फार्म्स भी ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में लोगों को दफ्तर आकर फार्म्स लेने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि इससे पहले लोगों को अपनी फाइलें जमा करवाने के लिए अप्वॉइंटमेंट लेने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था।