पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल का भाजपा में जाने का कारण स्वार्थ, गुटबाजी या उपेक्षा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल का भाजपा में जाने का कारण स्वार्थ, गुटबाजी या उपेक्षा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- वरिष्ठ नेता मनप्रीत बादल ने बेशक कांग्रेस को अलविदा कहते हुए पार्टी में गुटबाजी का हावी होना मुख्य कारण रहा। लेकिन माना जा रहा है कि मालवा के ही वरिष्ठ नेता और इस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग से रही उनकी अनबन उनके पार्टी छोड़ने का बड़ा कारण बनी। सितंबर 2021 में जब कांग्रेस सरकार में बदलाव हुआ तब से ही मनप्रीत बादल ने नई सरकार से दूरियां बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि चुनाव में वे सक्रिय हुए थे, लेकिन पार्टी के विधानसभा चुनाव हारने के बाद मनप्रीत बादल ने कांग्रेस में सक्रियता कम कर दी थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार आने के बाद वे सूबे की राजनीति से लगभग 10 महीने से दूर ही नजर आ रहे थे। जब वड़िंग पूर्व में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बने तो उन्होंने मनप्रीत के वित्त मंत्री होने के बाजवूद उनसे दूरी ही बना कर रखी। जबकि वित्त मंत्री ने वड़िंग के विधानसभा क्षेत्र में ग्रांट वितरित करने को लेकर दोनोें नेताओं में आपसी भारी स्तर पर तकरार रहा।