मन्त्री संदीप सिंह विवाद ने हिलाई खट्टर सरकार की चूले, विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार को घेरने का दिया मौका?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मन्त्री संदीप सिंह विवाद ने हिलाई खट्टर सरकार की चूले, विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार को घेरने का दिया मौका?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की खट्टर सरकार के ऊपर बैठे बिठाए आफत आ गयी है। हरियाणा के CM ने मन्त्री संदीप सिंह को पदमुक्त न करके विपक्ष को बैठे बिठाए एक जबरदस्त मुद्दा दे दिया है। झज्जर में हुई खापों की पंचायत ने जिस तरह खट्टर सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि CM खट्टर इस अल्टीमेटम को हल्के में लेते है तो यह उनकी सरकार की सबसे बड़ी भूल होगी। क्योंकि किसान आंदोलन के कारण हरियाणा का जाट वर्ग खट्टर सरकार से पहले से ही खफा चल रहा है। तातपर्य यह है कि जब तक जांच रिपोर्ट संदीप सिंह के हक में नही आती तब तक उसको पदमुक्त कर देना चाहिये। निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा सरकार संदीप सिंह पहले से ही मनोहर कैबिनेट के नान- परफॉर्मर मंत्री कहे जा रहे थे। विभागों के विलय के बाद संदीप सिंह के पास से एक महकमा भी जा चुका है। इसके बाद संभावित कैबिनेट फेरबदल में भी उनकी कुर्सी जाने का खतरा बताया जा रहा था।
ऐसे में अचानक वह महिला कोच के विवाद में घिर गए हैं। जिसके बाद अब उनके मामले में सरकार को कोई फैसला लेने में हिचक भी नहीं होगी।