हरियाणा में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण, पलवल धित 4 जिलों में थम जाएगा आज चुनावी शोर, कल से डोर टू डोर प्रचार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण, पलवल धित 4 जिलों में थम जाएगा आज चुनावी शोर, कल से डोर टू डोर प्रचार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की सोमवार 22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए वोटिंग शुरू होगी। चुनाव प्रचार का शोर आज चारों जिलों में थम जाएगा। कल से प्रत्याशी डोर टू डोर ही चुनाव प्रचार कर पाएंगे। स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से भी वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी होने की बात कही जा रही है।
चार जिलों में 11,928 सीटें
हिसार, फतेहाबाद, पलवल और फरीदाबाद जिलों में तीसरे और अंतिम चरण के पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। चारों जिलों में जिला परिषद, ब्लॉक समिति के लिए 22 नवंबर को और सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। इन जिलों में कुल 11,928 सीटें हैं। जिनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 पद हैं।
*781 हाइपर सेंसिटिव बूथ*
इन चारों जिलों में 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं। नियमों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है।