चंडीगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर को मिली प्रसिद्धि, इंडियन आइडल TV प्रोग्राम में ट्रैफिक नियमों पर गड्डी टू ट्रेन ले गयी गाने पर देख चंडीगढ़ के लोगो ने कहा वाह*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर को मिली प्रसिद्धि, इंडियन आइडल TV प्रोग्राम में ट्रैफिक नियमों पर गड्डी टू ट्रेन ले गयी गाने पर देख चंडीगढ़ के लोगो ने कहा वाह*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ की सड़कों पर अपने अनोखे अंदाज से गीत गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाला चंडीगढ़ पुलिस का सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह एक ही झटके में देश-विदेश में फेमस हो गए हैं। उन्हें इंडियन आइडल में गेस्ट के रूप में बुलाया गया, जहां उन्होंने अपने ट्रैफिक नियमों की जागरूकता वाले गीत “नो पार्किंग, नो पार्किंग, नो पार्किंग”…गड्डी नू क्रेन ले गई” से सभी को दिवाना बना दिया। बता दें कि शो में सिंगर्स को मशहूर गायक विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज करती हैं। पंजाबी ढोल पर SI भूपिंदर के गीत पर सभी झूम उठे। शो में एक्टर आयुष्मान खुराना भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने भी इस गीत को काफी इंजॉय किया। वहीं दर्शकों ने भी इस गाने पर खूब तालियां बजाई।
इस दौरान भूपिंदर ने ऑडियंस और जजों को बताया कि किस प्रकार उन्होंने गीत लिखने की शुरुआत की। चंडीगढ़ पुलिस भी भूपिंदर के इस अनोखे प्रयास से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की प्रशंसा कर चुकी है।
हाल ही में फेस्टिवल सीजन में चंडीगढ़ की सड़कों में लग रहे भारी ट्रैफिक जाम के बीच सोशल मीडिया पर भूपिंदर का यह गाना “नो पार्किंग, नो पार्किंग, नो पार्किंग”…गड्डी नू क्रेन ले गई” काफी पॉपुलर हो गया था। भूपिंदर सिंह अपने गीत के माध्यम से लोगों को यह भी जानकारी दे रहा है कि नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी के टो किए जाने पर घबराने की बजाय ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर1073 या 1122 पर कॉल करें।
सिंगर नेहा कक्कड़ भूपिंदर सिंह के गीत पर झूम उठी।
सिंगर नेहा कक्कड़ भूपिंदर सिंह के गीत पर झूम उठी।
SI भूपिंदर सिंह शहर की सड़कों पर हाथ में माइक पकड़ गाना गाते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं। इससे पहले भी वह स्मार्ट कैमरों से चालान कटने, हेल्मेट और सीट बेल्ट पहनने, ड्रंक एंड ड्राइव न करने आदि को लेकर जागरूकता गीत निकाल चुके हैं। कुछ समय पहले दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मशहूर गीत 295 की तर्ज पर भी भूपिंदर ने ट्रैफिक रुल्स जागरूकता गीत निकाला था।