चंडीगढ़ में ड़ेंगू का कहर, डॉक्टरों की सलाह टेस्टिंग व इलाज में न करें देरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ में ड़ेंगू का कहर, डॉक्टरों की सलाह टेस्टिंग व इलाज में न करें देरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ में डेंगू केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 600 डेंगू के मामले चंडीगढ़ के अस्पतालों में आ चुके हैं। चंडीगढ़ की डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज (DHS) डा. सुमन सिंह का कहना है कि सेक्टर 16 के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ही रोजाना 10 से 15 केस आ रहे हैं।
डॉक्टर बोले- टेस्टिंग में देरी न करें, चंडीगढ़ सिटी में डेंगू केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 600 डेंगू के मामले चंडीगढ़ के अस्पतालों में आ चुके हैं। चंडीगढ़ की डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज (DHS) डा. सुमन सिंह का कहना है कि सेक्टर 16 के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ही रोजाना 10 से 15 केस आ रहे हैं।
वहीं कुछ केस ऐसे भी आ रहे हैं जिनमें डेंगू में बुखार नहीं आ रहा है। डेंगू के कुछ मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है। वहीं ब्लड प्लेटलेट्स भी अस्पतालों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बता दें कि शहर के सेक्टर 16 के
जब बुखार 40 डिग्री सेल्सियस/104 डिग्री फारनहाइट हो ,,,,,,,,,
भयानक सरदर्द
आंख के पीछे दर्द
मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द
जी मचलना
उल्टी
ग्रंथियों में सूजन
गंभीर डेंगू होने पर (डेंगू शुरू होने के लगभग 3-7 दिनों के बाद)
पेट में तेज दर्द
लगातार उल्टी
तेजी से साँस लेने
मसूड़ों से खून बहना
थकान
बेचैनी
उल्टी में खून।
अपने रहने की जगह और उसके आस पास के के क्षेत्र में पूरी तरह सफाई का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह मच्छरों को सरलता से दूर रखा जा सकता है।
जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें । गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियों आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।
मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी में सोने का प्रयास करें।