करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

मनोहर सरकार के 8 साल बेमिसाल, बिचौलियों को दिखाया बाहर का रास्ता, 1300 करोड़ की हुई बचत ;- संजय शर्मा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मनोहर सरकार के 8 साल बेमिसाल, बिचौलियों को दिखाया बाहर का रास्ता, 1300 करोड़ की हुई बचत ;- संजय शर्मा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका सम्मान करने की नीति पर चलने वाली हरियाणा की मनोहर सरकार के आठ साल बेमिसाल रहे हैं। इन आठ वर्षों में सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, सड़क और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार ने बातें कम और काम अधिक करके जनता का दिलों को जीता है। आज हरियाणा के 5681 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। 39 सालों बाद दक्षिणी हरियाणा की माइनरों में पानी पहुंचाकर मनोहर सरकार ने इतिहास रचा है। खेलों की बात करें तो आज हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका पूरे भारत में बज रहा है। यह सब मनोहर नीतियों के कारण ही हो पाया है। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों से चली आ रही पर्ची खर्ची के सिस्टम को खत्म करते हुए मनोहर सरकार ने पारदर्शिता से योग्य युवाओं को नौकरियां देने का काम किया। आज विपक्षी दलों के नेता भी भाजपा सरकार की पारदर्शिता के कायल हैं और कहते हैं कि हरियाणा की मनोहर सरकार एक ईमानदार सरकार है। प्रदेश के हित में बेहतर काम करने के लिए इन आठ सालों में मनोहर सरकार को 164 पुरस्कारों से नवाजा गया है।
शर्मा ने बताया कि पहले की सरकारें बिजली और पानी को लेकर लगातार राजनीति करती रही। प्रदेश को ना तो वे सरकारें 24 घंटे बिजली दे पायी और ना ही पानी। लेकिन 2014 में मनोहर सरकार बनने के बाद भाजपा ने बिजली और पानी की राजनीति पर फुल स्टाप लगा दिया। जगमग योजना के तहत आज हरियाणा के 5681 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। मार्च 2023 तक पूरे हरियाणा के गांव 24 घंटों के जगमग हा जाएंगे। शर्मा ने कहा कि प्रदेश का युवा आगे की पढ़ाई बंद ना करें इसलिए मनोहर सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर कालेज खोले। वहीं सरकार ने हर जिले में 200 बेड का मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्य भी रखा है।
डा. शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का हर क्षेत्र पर फोकस रहा है। सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण के लिए बेहतर काम किये ताकि किसानों की आय बढ़ सके। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 14 फसलों पर एमएसपी लागू है। किसानों को फसल का भुगतान 72 घंटों के अंदर किया जा रहा है। सरकार ने तीन सीजन से फसल खरीद के 56 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले हैं। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर हरियाणा के 9 लाख किसान पंजीकृत हैं। बाजरा को भावांतर भरपाई योजना में शमिल करके प्रदेश सरकार ने किसानों को नुकसान से उबारा है। प्रदेश के 19.70 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 3910 करोड़ रुपये डाले गए।

*39 सालों बाद पहुंचा दक्षिणी हरियाणा की माइनरों में पानी*

डा. संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में इन आठ सालों में प्रदेश में अप्रत्याशित विकास कार्य हुए हैं। 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए जिनमें से 7 का कार्य पूरा हो चुका है। जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का मनोहर कार्य प्रदेश की भाजपा ने करके दिखाया। आठ साल पहले की बातें करें तो नहरों में पानी किसानों के लिए एक सपना था। इस सपना को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की सभी टेलों तक पानी पहुंचाया। दक्षिणी हरियाणा के माइनरों में 39 वर्षों बाद पहली बार पानी पहुंचाकर भाजपा की सरकार ने इतिहास रचा है।

*प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 8 से बढ़ाकर 18 की*

मेडिकल क्षेत्र की बात करें तो पहले यहां 8 मेडिकल कॉलेज थे जो अब इन 8 सालों में बढ़कर 18 हो गए। एमबीबीएस की सीटें भी 750 से बढ़कर 1735 हो गई। प्रदेश में नागरिक अस्पताल की संख्या 56 से 71 कर दी गई। शर्मा ने बताया कि सरकार का मत है कि लोगों को उनके घर द्वार के पास ही अच्छी चिकित्सा उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को हरियाणा में काफी सफलता मिली है। आज हरियाणा में लिंगानुपात 871 से बढ़कर 913 हो गया। मृत्युदर की बात करें तो पहले प्रदेश में मृत्यु दर 127 थी जो अब घटकर 91 रह गई है।

*हरियाणा में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हो रही हैं नौकरियों में भर्ती*

डा. संजय शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले नौकरियों की बोली लगती थी। प्रदेश में पर्ची और खर्ची का बोलबाला था। लेकिन मनोहर सरकार ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देकर यह बता दिया कि अब हरियाणा बदल रहा है। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए ग्रुप ‘सी’ व ‘डी’ की भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त किया ताकि भ्रष्टाचार ना पनप सके। प्रदेश में 1,59,622 नए उद्योग लगे जिनमें 13 लाख युवाओं को रोजगार मिला। वहीं हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। सक्षम हरियाणा अभियान के तहत 92 हजार युवाओं को उबर, जी4एस, जमैटो और स्वीगी में रोजगार मिला।

*पूरे भारत में बज रहा है हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका*

शर्मा ने बताया कि खेलों में हरियाणा का डंका पूरे भारत में गूंज रहा है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल लाकर हरियाणा का नाम कर रहे हैं। ओलंपिक व पैरालम्पिक पदक विजेताओं को अब 6 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं एशियन व पैराएशियन पदक विजेताओं को 3 करोड़, कॉमनवेल्थ पदक जीतने वालों को डेढ़ करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। खिलाड़ियों की डाइट मनी मनोहर सरकार ने 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन कर दी है। उन्होंने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों को देश में सर्वाधिक नकद पुरस्कार दिए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को 335 करोड़ रुपये पुरस्कार के दिए गए। मनोहर सरकार पर्वतारोहियों को भी 5 लाख रुपये नकद पुरस्कार दे रही है। प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं। खिलाड़ियों के लिए क्लास-1 से क्लास फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण सुनिश्चित किया गया है।

*गांवों की बदल रही है तस्वीर*

शर्मा ने बताया कि मनोहर सरकार का गांवों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है। गांवों के तीव्र व समग्र विकास के लिए हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना 2021 बनाई गई। गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने की योजना तैयार की। गांवों का विकास सही तरीके से हो इसके लिए 350 गांवों का प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया। देश में पहली बार पढ़ी लिखी पंचायत देने वाला हरियाणा पहला राज्य बना। इसके अलावा 7 स्टार ग्राम पंचायत इंद्रधनुष योजना के तहत प्रदेश के 3930 गांवों को स्टार रेटिंग दी गई।

*‘थ्री सी’ और ‘पांच एस’ पर मनोहर सरकार ने किया फोकस*

मीडिया प्रमुख ने कहा कि राज्य की मनोहर सरकार ने पिछले आठ साल में आठ कमाल किए। उन्होंने कहा कि ‘थ्री सी’ और ‘पांच एस’ पर मनोहर सरकार ने फोकस किया। यानि की करप्शन, कास्ट व क्राइम पर सरकार ने नकेल डाली और शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन व स्वाभिमान को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं रोल मॉडल बन रही है। दूसरे राज्य की सरकारें भी हरियाणा की योजनाओं को अमल में ला रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दूसरे राज्यों को हरियाणा की योजनाएं लागू करने का आहवान किया है।

*बिचौलियों को दिखाया बाहर का रास्ता, 1300 करोड़ की हुई बचत*

मीडिया प्रमुख ने बताया कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए मोदी-मनोहर सरकार ने पहले बिचौलियों पर जबरदस्त हथोड़ा चलाया है। आज सभी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है। डीबीटी की वजह से 1300 करोड़ रुपए की बचत हुई है और पिछले 8 सालों में विभिन्न योजनाओं का 53 हजार करोड़ रूपया सीधा लाभार्थियों के खातों में डाला गया है। राज्य की मनोहर सरकार ने 42 विभागों की 547 सेवाएं अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाकर जनता को राहत देने का काम किया है। ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बनाई। अब स्थानांतरण के लिए सिफारिशें नहीं आती, सभी का स्थानांतरण पारदर्शी तरीके से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!