27 सितंबर को होगा अब पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, आप पार्टी विधायकों का राज्यपाल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
27 सितंबर को होगा अब पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, आप पार्टी विधायकों का राज्यपाल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा पंजाब विधानसभा के विशेष अधिवेशन बुलाने के फैसले को वापस लेने के बाद पंजाब सरकार की नाराजगी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसी के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई जिसमें विशेष सत्र को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है।
जानकारी के अनुसार अब 27 सिंतबर यानि कि मंगलवार को विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों व मंत्रियों ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के आवास तक पैदल मार्च कर रहे हैं। यह सभी विधानसभा का स्पेशल सेशन रद्द किए जाने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि यह स्पेशल सेशन पहले आज होना था हालांकि राज्यपाल द्वारा इसकी मंजूरी वापिस ले ली गई थी। इसी के विरोध में आप के विधायक व मंत्री राज्यपाल के आवास तक पैदल शांति मार्च कर रहे हैं।