नारकोटिक्स हरियाणा प्रमुख ADGP श्रीकांत जाधव के नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिरसा से 40 लाख की स्मेक के साथ तस्कर गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारकोटिक्स हरियाणा प्रमुख ADGP श्रीकांत जाधव के नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिरसा से 40 लाख की स्मेक के साथ तस्कर गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा ;- हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कार सवार तीन नशा तस्करों को करीब 40 लाख रुपए की स्मैक के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई की नशा तस्कर जयपुर से स्मैक की बड़ी खेप लेकर ऐलनाबाद क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस आशय की सूचना पाकर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीनों नशा तस्करों को लाखों रुपए की 405 ग्राम स्मैक के साथ काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्मजीत सिंह पुत्र निक्का सिंह,विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश व संदीप कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासियान गांव बणी थाना रानिया जिला सिरसा के रूप में हुई है। यूनिट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कार सवार तीनों आरोपियों को तलवाड़ा खुर्द से बेहरवाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे जयपुर से उक्त स्मैक को लेकर आए थे और उसे रानिया ऐलनाबाद क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया गया है। सिरसा यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान स्नेक के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।