हरियाणा राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव जिला कष्ट निवारण समिति रेवाड़ी में सुनेंगे जनता की समस्याएं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव जिला कष्ट निवारण समिति रेवाड़ी में सुनेंगे जनता की समस्याएं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाडी ;- गुरुवार को रेवाड़ी में जिला के आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक होगी। सुबह 11 बजे बाल भवन में होने वाली इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक से संबंधित 8 परिवादों सहित कुल 15 परिवाद निपटारे के लिए रखे जा रहे हैं, जिनकी सुनवाई सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव करेंगे। डीसी ने बैठक में जिले के तमाम अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि पिछले कुछ समय से हर माह हो रही ग्रीवेंस की मीटिंग महज एक औपचारिकता के रूप में हो रही है। कई मामले ऐसे है, जिनका कई बार की सुनवाई के बाद भी समाधान नहीं निकला। हालांकि पिछले माह हुई बैठक में मंत्री के तेवर काफी तल्ख दिखे थे। उन्होंने एक ग्राम सचिव को भी सस्पेंड कर दिया था