कुमारी शैलजा मेरी बहन, चुनाव होने के बाद जो भी एमएलए आएंगे, वही सीएम का करेंगे चुनाव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुमारी शैलजा मेरी बहन, चुनाव होने के बाद जो भी एमएलए आएंगे, वही सीएम का करेंगे चुनाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने काम नहीं किए हैं। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। पार्टी ने बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कुमारी शैलजा हमारी पार्टी की मेंबर है. मेरी बहन है. चुनाव होने के बाद जो भी एमएलए आएंगे, वही सीएम का चुनाव करेंगे। चुनाव से कुछ समय पहले बीजेपी ने खट्टर को बदला। चेहरा बदलने से सरकार के खिलाफ गुस्सा कम नहीं होगा. अब हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार को बदलने जा रही है। ओपीएस पर हुड्डा ने कहा, ‘अगर हमें जीत मिली तो हम ओपीएस लाएंगे. हरियाणा में बहुत स्कोप है. हरियाणा और हिमाचल में बहुत अंतर है. बहुत सोच-समझकर फैसला किया गया है। खिलाड़ियों का समर्थन करने पर उन्होंने कहा, ‘हरियाणा सिर्फ तीन चीजों से जाना जाता है. जय जवान, जय किसान और जय पहलवान….देश में हर 10वां जवान हरियाणा से है. जब पहलवान धरने पर बैठे हुए थे और न्याय की मांग कर रहे थे, तब मैं वहां पर गया. खिलाड़ियों के साथ ज्यादती हुई, इसलिए मैंने उनका समर्थन किया. आगे भी करूंगा. खिलाड़ी कोई भी हो, वो किसी एक पार्टी का नहीं होता. विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए था. मैं महसूस करता हूं कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ. मैंने तभी कहा था कि विनेश को राज्य सभा की सीट मिलनी चाहिए, ताकि सबको प्रोत्साहन मिले. मेरे पास बहुमत होता तो मैं यह जरूर करता।