अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

गोरखपुर के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने नशीली दवाईयों में फरार कारोबारी दोनों भाईयों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम किया घोषित*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गोरखपुर के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने नशीली दवाईयों में फरार कारोबारी दोनों भाईयों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम किया घोषित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गोरखपुर ;- नशीली दवाओं के फरार कारोबारी भाईयों पर इनाम घोषित हो गया है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने दोनों पर 15- 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इतना ही नहीं नशे के सौदागर भाईयों की गिरफ्तारी के लिए SSP ने पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्वॉट और सर्विलांस सहित 6 टीमें लगाई हैं। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। अब तक वे चाहे जैसे भी इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब वे जेल की सलाखों से दूर नहीं हैं। दोनों फरार भाईयों पर इनाम घोषित किया गया है। अगर इसके बाद भी दोनों नहीं पकड़े गए तो इनाम की राशि बढ़ाई जाएगी। SSP ने कहा कि फरार दवा व्यापारियों को कोर्ट से अरेस्ट स्टे नहीं लेने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस कोर्ट में पहले ही आपत्ति लगाएगी। ताकि उन्हें स्टे न मिलने पाए।” ”दोनों फरार भाईयों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलते ही उन पर पूरी तरह सख्ती बरती जाएगी। वे चाहे जहां भी छिपे हों, पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी।” दरअसल, गोरखपुर और संतकबीरनगर में शनिवार 5 अगस्त को दो करोड़ रुपए की नशीली दवाएं पकड़ी गई थीं। दोनों फंसिलडिल जैसी नशीली सिरप पश्चिम बंगाल वाया बंग्लादेश सप्लाई करते थे। इस मामले में दवा व्यापारी दो भाइयों के खिलाफ ड्रग विभाग ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। दोनों के खिलाफ मथुरा में भी साल 2021 में नशीली दवाईयों के कारोबार के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन दोनों ने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया और फिर नशे के इस कारोबार में लग गए। अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता भालोटिया मार्केट के बड़े दवा व्यापारी हैं। साथ ही आगरा के भी दो दवा व्यापारी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी भाई फरार हैं।
आरोपी अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता की मदद और उसे बचाने में शहर के कई सफेदपोश लगे हैं। इनमें कुछ राजनैतिक लोग भी शामिल हैं। वजह यह है कि नशीली दवाइयों के कारोबार में सिर्फ अमित और आशीष ही नहीं बल्कि कई सफेदपोशों का भी पैसा लगा है। अब उन्हें इस बात कर डर सता रहा है कि अगर दोनों भाई पकड़े गए तो उनका पैसा भी डूब जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!