सहारनपुर निगम ने अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानदारों से वसूला जुर्माना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर निगम ने अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानदारों से वसूला जुर्माना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- सहारनपुर नगर निगम ने शनिवार को गंगोह रोड पर अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। मानकमऊ बस स्टैंड पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। उधर, दो दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर आठ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल के अधिकारियों द्वारा गंगोह रोड व मानकमऊ में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व वेंडरों और प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरएम परिवहन द्वारा नगरायुक्त से मानकमऊ बस स्टैंड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से दुकानें बनाकर तथा वेडरों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी। नगरायुक्त ने अधिकारियों को कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने मानकमऊ रोडवेज बस स्टैंड पहुंच कर करीब एक दर्जन दुकानों व वेंडरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। नगर निगम ने गंगोह रोड पर पॉलीथिन के खिलाफ भी अभियान चलाया। करीब दो दर्जन दुकानों और वेंडरों की जांच की गई। दो दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के हेमराज सिंह, शिव कुमार, पवन व नवाबुद्दीन तथा मुनीष कुमार, नाथीराम और सुमित कुमार आदि शामिल रहे।